
न्यूज डेस्क: विश्व योग दिवस एवं रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय मगध मेडिकल ब्लड बैंक में शहीद भगत सिंह यूथ परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही यह संकल्प लिया की जब रक्त की कमी होगी वह आगे भी हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। वहीं आज के रक्तदान शिविर में एक ऐसे परिवार ने रक्तदान किया जिसमें उनके पूरे परिवार के सदस्यो जिसमे पति पत्नी एवं पुत्र ने रक्तदान किया। जिनका नाम नित्यानंद प्रसाद, शिल्पी कुमारी एवम प्रणव हर्ष है।

संस्था के मीडिया प्रभारी प्रतीक सुरभि ने बताया की इस रक्तदान शिविर से पूर्व, सुबह यूथ परिवार द्वारा एक योग शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे सभी सदस्यो ने भाग लिया।
आज के रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो में मनोज कुमार, सुभाष कुमार ,मनीष कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार ,ऋषि मुनि ,अमन कुमार, संजीव कुमार, धनंजय कुमार, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, शशि भूषण कुमार ,रविंद्र कुमार ,संदीप कुमार ,सुभाष कुमार, राकेश रंजन ,राकेश सिन्हा, शांतनु कोयल, सुहैल आलम, रवि कुमार, देवेंद्र मोहन ,रमेश कुमार, गौतम कुमार, आशीष कुमार, सोनू सौरभ गुप्ता,अंकेश कुमार, टिंकू कुशवाहा रहे।