
डुमरिया थाना क्षेत्र के कोलसैता गांव में एक नाला में गिरने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया जाता है कि फलेंद्र कुमार का पुत्र गौरव घर के समीप एक नाला के पास खेलते-खेलते चला गया और वह गहरे पानी में डूब गया। देर होने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। एक युवक ने नाला में लाल रंग का कपड़ा देखा और करीब गया तो देखा कि बच्चा पानी के ऊपर में पड़ा हुआ है। इसके बाद तत्काल इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में कोहराम मच गया है। फलेंद्र के 2 पुत्र में गौरव छोटा पुत्र था।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा,डुमरिया