
विकास कुमार ब्यूरो रिपोर्ट : फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की स्थिति गंभीर है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष गिरजा देवी ने फतेहपुर थाना में मारपीट, के विरुद्ध तीन व्यक्ति उमेश यादव, नवीन यादव, जगन्नाथ यादव के नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज राम ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।