
शुक्रवार को गया- पटना एनएच 83 सड़क मार्ग के बेलागंज पावर ग्रिड स्टेशन हाईवा एवं पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गया। जिसमें 3 लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों में हाईवा चालक अशोक कुमार, पिक अप बैन चालक अक्षय कुमार एवं खलासी राहुल कुमार घायल बताया जाता है जहां बेलागंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बेलागंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाईवा एवं पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया है। जहां तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज