
गया जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन फरासत हुसैन की अध्यक्षता में गया जिला एथलेटिक्स संघ की एक बैठक रविवार को हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में 28 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 27 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जायेगी। गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया पहले यह प्रतियोगिता 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित होनी थी, लेकिन लेकिन संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप स्टेडियम में होने के कारण तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। जो प्रतिभागी इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं वह अपना निबंधन हरिहर सुब्रमण्यमनियम स्टेडियम में फॉर्म जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गया टीम की घोषणा की जाएगी।
बैठक में गया जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोती करीमी, गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार, इकबाल हुसैन, डॉक्टर फहद, डॉक्टर साकिब, खतीब अहमद मौजूद थे।

प्रतियोगिता 5 आयु वर्ग में होंगे अंडर 14बालक बालिका, अंडर 16 बालक बालिका, अंडर 18 बालक बालिका, अंडर 20 बालक बालिका, एवं पुरुष महिला की प्रतियोगिता आयोजित होगी जस जो इवेंट होंगे इस प्रकार हैं 60 मीटर 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 600 मीटर 1000 मीटर 15 मीटर 3000 मीटर 5000 मीटर 10000मीटर लंबी कूद ऊंची कूद शॉट पुट जैवलिन डिस्कस ट्रॉफी प्रतियोगिता होंगी/
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल