
न्यूज डेस्क मगध लाइव: भारत के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के बैनर तले कोंच प्रखंड के सिंदुआरी स्थित +2 राजकुमारी उच्च विद्यालय में 26जनवरी को प्रातः दस बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था के 26रक्तवीरो ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह के तस्वीर पे पुष्पांजलि , दीप प्रज्वलित और राष्ट्रगान के साथ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिंकु देवी ने बताया की ऐसे ही युवाओं के हाथो में हमारे देश का भविष्य सुरक्षित है। हमें आप जैसे युवाओं के साथ हमेशा ऐसे नेक कामों में सम्मिलित होने का भाग्य प्राप्त हो ।
कार्यकर्म प्रभारी अंशु सिंह विक्की ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान की अपील करते हुए बताया कि देश के सबसे बड़े पर्व पर मानवता के हित में युवा रक्तदान का हिस्सा बनें और मानवता का परिचय दिए। वहीं संस्था सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान आपातकाल में किसी के लिए जीवनदान की राह प्रशस्त करेगा। अतः एक बार रक्तदान अवश्य करें।
शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के अध्यक्ष डॉ ऋषिमुनि ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा मगध मेडिकल ब्लड बैंक में समय-समय पर रक्तदान को लेकर शिविर का आयोजन होता रहा है। इसमें गया के युवाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहते है, वर्तमान में जन्मदिवस, शादी की साल गिरह, पुण्यतिथि या जयंती पर यूथ परिवार रक्तदान शिविर का आयोजन करवा रहा है। आज इस कड़ी में गणतंत्र दिवस पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही साथ वृक्षा रोपण भी किया गया। वहीं रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विपिन कुमार, रजनीश कुमार, विनीत कुमार, साकेत कुमार, मिट्ठू, प्रमोद, रवि,निरंजन, अम्पू, उत्तम, शुभम, रौशन, सत्यनारायण , संतोष, मुकेश, हरे राम सहित 26 रक्तवीरो ने रक्तदान किया।