वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

26 नवम्बर को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं महासंघो के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफ़लता बुधवार को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने गया शहर में मशाल जुलूस निकाला। इसके पहले स्थानीय महासंघ भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ( इंटक ) व अर्जुन सिंह ( एक्टू ) ने संयुक्त रूप से किया।
कन्वेंशन को श्यामलाल प्रसाद , उपाध्यक्ष एक्टू , अमृत प्रसाद जिला सचिव एटक, मसूद मंजर ( सीपीआई ) , पारसनाथ सिंह ( सीटू ), रीता बर्णवाल, एपवा, अरविंद कुमार सिन्हा , बेफी , मनीष , BSSR UNION , कपिलदेव प्रसाद सिन्हा , निबंधन कर्मचारी संघ, जयवर्धन कुमार, हरिनंदन शर्मा , नगर निकाय कर्मचारी संघ आदि ने संबोधित किया एवं हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया । तत्पश्चात संध्या 5 बजे से मशाल जुलूस अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए टावर चौक पहुंचा। यहां पर हुई सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने हड़ताल सफल बनाने का आह्वान किया।