
नीमचक बथानी अनुमण्डल क्षेत्र के कुल 21 विद्यालयों के 2526 छात्रा खिजरसराय में तीन परीक्षा केंद्रों मंगलवार से पर परीक्षा देंगे। इस परीक्षा को संचालन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है सभी तीनो परीक्षा केंद्रों के 2 सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी अनुमंडल मुख्यालय में स्थित यशवंत उच्च विद्यालय में कुल 1259 छात्रा परीक्षा देंगे । जिसमें विज्ञान के 444, कला के 807 एवं वाणिज्य के 8 परीक्षार्थी हैं । यहां अनुमंडल के 11 पलस 2 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय खिजरसराय में कुल 780 छात्रा परीक्षा में भाग लेंगे। जिनमें विज्ञान के 294 कला के 486 है इस परीक्षा केंद्र पर कुल 6 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मध्य विद्यालय खिजरसराय में कुल 487 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिनमें विज्ञान विषय से 174 कला विषय से 311 एवं वाणिज्य से 2 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस परीक्षा केंद्र पर कुल 4 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एसडीएम गोपाल कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकोल का पालन सख्ती की से किया जाएगा एवं एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी के बैठने की अनुमति होगी।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय संवाददाता