बाराचट्टी से मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार भारती की रिपोर्ट गया।

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा के समीप झारखंड हजारीबाग से आ रही ओमनी कार में लदे लगभग 240 बोतल आर एस विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार। मिली जानकारी के मुताबिक मोइम अंसारी के लगभग 30 वर्षीय पुत्र मुलताज अंसारी और स्वर्गीय नूर मोहम्मद के लगभग 30 वर्षीय पुत्र साहबान अंसारी दोनों हजारीबाग के निवासी हैं मीडियाकर्मी द्वारा पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने पैसे की लालच दिया और उनसे ओमनी कार को डोभी छोड़ने के लिए कहा गया जिसका नंबर बीआर 13 बी 9282 है। और वे लालच में फस गए।
उत्पाद विभाग के अधिकारी निरिक्षक मनोज कुमार राय ने दुरभाष पर बताया कि अग्रिम कार्यवाई के लिये गिरफ्तार लोगो से पुछ ताछ कि जा रहि है!