
भाकपा-माले के दिवंगत महासचिव कॉ• विनोद मिश्र को 23 वीं पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ता ने उन्हें याद किया। पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप मे मनाते हुए पार्टी को मजबूत और विस्तार करने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। पार्टी के जिला मुख्यालय रमा भवन में कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और विनोद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि के साथ किया गया।
सभा को भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य रामचंद्र प्रसाद, आनंद कुमार, नवल किशोर यादव आदि ने संबोधित करते हुए विनोद मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की विनोद मिश्र अपने जीवन काल में भूमिगत जीवन व नक्सलबाड़ी आंदोलन से संसदीय रास्ते पर पार्टी को आगे बढ़ाया। और हमेशा गरीब मजदूर दलित किसान व अन्य कमजोड़ वर्गो के हक अधिकार व मान सम्मान के लिए आंदोलन खड़ा करने का काम किया।
संकल्प सभा को अर्जून सिंह, बच्चू सिंह, प्रेमकिशोर प्रसाद, मो•नेहाल, सत्येंद्र मांझी आदि ने संबोधित किया।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल