
फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत कैंप लगाकर सभी गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। कैंप में सभी गर्भवती महिलाओं का वेट, हाइट ब्लड प्रेशर, सहित और भी कई जांच किया गया । मौके पर मौजूद रहे डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को ब्लड चेकअप सहित आयरन कैल्शियम और विटामिन की गोली भी दी गई साथ में सभी गर्भवती महिलाओं को नाश्ता भी दिया गया।

सिविल सर्जन और डीपीएम ने किया कैंप का निरीक्षण
फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना कैंप में सिविल सर्जन और डीपीएम ने निरीक्षण किया, साथ ही सभी मरीजों को मिलने वाली दवाई का भी जांच किया। इस मौके पर डॉ. जाहिद अख्तर, डॉक्टर मुमताज, जीएनएम सुमित्रा कुमारी , जीएनएम स्मिता कुमारी, सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर