
गया। 205 कोबरा बेस कैंप बरवाडीह बाराचट्टी में नव वर्ष शुक्रवार को बड़े धूमधाम के साथ व एक अलग अंदाज में मनाया। नववर्ष को लेकर उत्सव मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर 205 कोबरा के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने किया। मेला में जवानों के उत्साह एवं मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के उत्साहजनक कार्यक्रम एवं खेलकूद का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाराचट्टी कि एनडीए विधायक ज्योति देवी का नववर्ष के मौके पर कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान 205 कोबरा के द्वितीय कमान अधिकारी महाले मनीष गोरखा, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सेवारिया, डिप्टी कमांडेंट वाई ए खोलें, एएसपी अभियान राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कोबरा स्टेडियम में बच्चों महिलाओं तथा जवानों के लिए खाने-पीने खेलने एवं मार्केटिंग के लिए विशेष स्टाल लगाए गए साथ ही साथ कोबरा डॉग के द्वारा किस तरह से अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते हैं उसका डेमो दिखाया गया विकट परिस्थितियों में कोबरा जवान किस तरह से अपने हथियार को उपयोग करते हैं इसका भी डेमो दर्शकों को दिखाया गया। खासकर मेले में बच्चों के लिए जलेबी रेस निशानेबाजी गिलास निशानेबाजी फुटबॉल खेल का आयोजन भी किया गया। महिलाओं के लिए चूड़ी बर्तन एवं अन्य चीज के खरीदारी को लेकर भी स्टाल लगाए गए वहीं मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया नए वर्ष के उत्साह मेले में कैंप परिसर में निवास कर रहे सभी पदाधिकारी एवं जवान अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेले का लुफ्त उठाने पहुंचे सारा दिन सर्द हवाओं के बीच धूप की गर्मी में मेले में मौजूद रहे। उत्सव मेले में उपस्थित बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी ने बच्चों को शिक्षित करने के लिए पुस्तकालय भवन एवं 5 लैपटॉप देने की घोषणा की। इस मौके पर समाजसेवी बलेसर मांझी रूप कुमार चंदन कुमार मिनहाज खान श्याम सुंदर प्रसाद विनोद कुमार विजय प्रसाद वर्मा गुलाम वारिस खान सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार जिला संवाददाता लाइव मगध