मामले की जांच कर ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाएगी – स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय


फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित दर्जनों अवैध नर्सिंग होम में आये दिन मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ का खेल बदस्तूर जारी है। इसी खेल कहे या कहे डॉक्टरी लापरवाही के शिकार हुए प्रखण्ड क्षेत्र के हलमता गांव निवासी 26वर्षीय एक युवक अशोक पासवान की मंगलवार को मौत हो गयी। मृतक के भाई उपेंद्र पासवान ने बताया कि चार दिन पूर्व ही फतेहपुर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित शिवानी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां चौथे दिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मेरे भाई की मौत हो गयी। मरीज के मौत के बाद डॉक्टर तथा अन्य हॉस्पिटल कर्मी भाग गए। हालांकि ये मामला अभी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन तक नही पहुंच पाई है। वहिं इस मामले की जानकारी के लिए नर्सिंग होम संचालक से संपर्क किया गया पर सम्पर्क नही हो पाई।
फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र में इस तरह की घटना कोई नई बात नही है। आये दिन ऐसी घटना घटती रहती है और घटना की लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाता है।क्षेत्र में संचालित दर्जनों नर्सिंग होम के सम्बंध में जिला के सिविल सर्जन तथा स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी है पर आज तक कोई कार्यवाई नही हो पायी है। वहीं इस संबंध में #राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लाइव मगध न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच की जाएगी , तथा ऐसे नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
लाइव मगध न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट – विकास कुमार