

मोहनपुर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के आहर में डूबने से एक 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव के रहने वाले सुरेश यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक आहर में नहाने के क्रम में आहर में बने गहरे गड्ढे में चला गया। आसपास के ग्रामीणों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नही पाए। घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार एवं धरहरा कलां पंचायत के पूर्व मुखिया पति रविन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकाला। तत्पश्चात घटना की सूचना मोहनपुर थाने को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग किया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।