29.6 C
Gaya

18 किलो डोडा और 20 किलो अवैध महुआ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Published:

बाराचट्टी संवाददाता राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट:-

(Gaya) बाराचट्टी के वन विभाग के अधिकारी रेंजर ने अपाची बाइक समेत एक व्यक्ति को 18 किलो डोडा 20 किलो अवैध महुआ फुल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पेशे से तस्कर बताया जा रहा है। ये व्यक्ति लगातार डोडा और महुआ की कारोबारी करता था। जिसे वनविभाग लम्बे समय से इंतज़ार करते के बाद।आज वन विभाग अधिकारी बाराचट्टी के द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ किया जा रहा है ।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img