मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-पटना रेलखंड पर 18 अक्टूबर से दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है। इसको लेकर भेजा गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य परिचालन प्रबंधक को इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए रेलवे बोर्ड ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए जानकारी दी है। इस जारी पत्र के संदर्भ में गया स्टेशन अधीक्षक केके त्रिपाठी से आधिकारिक बयान लेने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने इस आशय की पुष्टि नहीं कर सके। लेकिन देर शाम डीडीयू रेल मंडल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने ट्विटर पर इस आशय की जानकारी दी है। इस संबंध में जारी पत्र गया के कई रेलकर्मियों के पास भी पहुंच चुका है। जिन्होंने मीडिया को ये पत्र उपलब्ध कराया है। इस जारी पत्र के अनुसार दो जोड़ी मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन गया-पटना के बीच चलने वाली है। पत्र के अनुसार 0311/12 और 03353/54 गया-पटना मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही समय का निर्धारण किया गया है।
बता दें कि फिलहाल यात्रियों के लिए गया जंक्शन से होकर पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन कराया जा रहा है। वहीं रेलवे स्टाफ स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चल रही है। कई बार स्टाफ स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को सफर करने के जुर्म में रेलवे सुरक्षा बल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है। इस संबंध में कई लोगों का कहना है इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने की वजह से बस और ऑटो से लोगों को आना जाना करना पड़ रहा है। जिसका फायदा निजी बस संचालक और ऑटो रिक्शा के मालिक जमकर उठा रहे हैं। मजबूरीबस अधिक और मुंहमांगा किराया देकर आना जाना कर रहे हैं।