सीआरपीएफ डीआईजी और सीआरपीएफ कर्मियों के परिजनों ने भी दीपोत्सव के दौरान मुख्यालय में दिए जला और फुलझड़ियां छोड़ उठाया दीपावली का मजा
मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार
गया। जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ, गया मुख्यालय में दीपोत्सव के अवसर पर गया जिले में विभिन्न प्रखंडों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने दिवाली मनाई। इसके पूर्व मुख्यालय स्थित मंदिर में सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार, कमांडेंट डॉ. निशित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष सहित विभिन्न कम्पनियों के अधिकारियों और जवानों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मुख्यालय की उन्नति की कामना की। वहीं मुख्यालय परिसर में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ उनके परिवार के लोगों ने दिएं जलाकर जमकर दीपावली का लुत्फ उठाया।
जवानों ने जलते हुए दीपों को रखकर ‘हैप्पी दिवाली’ लिखा और गया जिला के लोगों को यह संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए वे यहां तैनात हैं। जवानों ने गया जिला के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। गयावासियों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब तक हम लोग यहां पर हैं, पूरी मुस्तैदी से काम रहे हैं, सभी लोग दिवाली को अच्छी तरह से और हर्षोल्लास के साथ मनाएं।’ अपने-अपने घरों से दूर सरहद की रक्षा करने वाले जवानों ने अनार और फुलझड़ियां भी जलाईं।

