
गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 159 वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा जेल परिसर स्थित मुख्यालय, एवं बटालियन की अन्य समवायों के परिसर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ.निशीत कुमार, के द्वारा, अवधेश कुमार (द्वि.क.अधिकारी)सोहन सिंह (द्वि.क.अधिकारी), मोतीलाल (उप कमा.), अंबर घोष (उप कमा.) की उपस्थिति में जवानों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।

संविधान दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार ने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया । संविधान सभा ने भारत के संविधान को 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पुरा कर राष्ट्र को समर्पित किया । गणतंत्र भारत मे 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। भारत सरकार द्वारा पहली बार 2015 से डॉ.भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को “संविधान दिवस मनाया गया। नवम्बर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है, जिसे दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया। इसी कम में उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, समाज या समुदाय के जीवन में संविधान क्या महत्व होता है। यह कैसे इंसान को सभ्य और संगठित तरीके से रहने में मदद करता है।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार