
कोंच: प्रखंड क्षेत्र के माना विगहा एवं धरहारा गाँव के पास से शराब पीकर शोरगुल मचाने के क्रम में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 405/22 में पप्पू कुमार उर्फ पम्पोज, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, शिव दास, अर्जुन चौधरी, बलिराम पासवान, अरविंद पासवान, सत्रुधन चौधरी, रामाशीष दास, किशोरी चौधरी, रामजी दास, मोहम्द सलामत, दुर्गा दास, बद्री पासवान और जितेन्द्र मांझी शराब के नशे में धूत था उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और सभी को कोविड 19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता