

गया जिला के बाराचट्टी क्षेत्र के अंतर्गत सोभ के निकट जी एस मैरेज हॉल में नादेड कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत SSB 29वीं वाहिनी के सौजनुबाई 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे विभिन्न जिला से कुल 35 युवाओं ने प्रशिक्षण के सुभारम्भ में भाग लिया। यह प्रशिक्षण लगातार आगामी 1 मार्च तक चलेगी। इस मौके पर उपस्थित SSB के DIG महोदय ने पत्रकारों से कहा कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सुदूरवर्ती अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक युवतियों को कई प्रकार के योजनाओ के तहत प्रशिक्षण दी जाती है। जैसे सिलाई , इलेक्ट्रीशियन , पंखा रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेरिंग आदि उन्होंने कहा कि SSB का उद्देशय है कि प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एसएसबी 29वीं वाहिनी के कार्यो को सराहते हुए कहा कि पिछड़े क्षेत्र में युवाओ युवतियों को मिशन चलाकर आत्मनिर्भर बनाने में मुख्य भूमिका रही है । पत्रकारों ने श्री मांझी से शिक्षा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमे भी जेहन में है कि अनुमण्डल स्तर पर एक बालिका महाविद्यालय का निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक ज्योति देवी , SSB कमांडेंट एच.के. गुप्ता , बीबीपेसरा कंपनी के सहायक कमांडेंट रामबीर कुमार , समाजसेवी बालेश्वर मांझी जिलापरिषद अरबिंद यादव , विधयाक प्रतिनिधि रामविलाश शर्मा , मिन्हाज खान , पूर्व मुखिया के. डी. यादव , रोहित कुमार , मुखिया छोटू दास एवं मजदूर विकास संस्थान से रामदेव प्रसाद आदि SSB के सैकड़ो जवान मौजूद थे।