युवाओं ने वैक्सिनेशन में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

फतेहपुर प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवाओं में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । इस मौके पर आज 143 युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से ऊपर 18 लोगो ने कोरोना के पहली डोज लिया। इस मौके पर युवाओं ने बिना कोई डर और परेशानी के वैक्सीन लिया तथा वैक्सीन लेते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

इस मौके पर उपस्थित निजी स्वास्थ कर्मी सह समाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव ने भी अपने दो बेटों को भी वैक्सीन दिलवाया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने लोगो से किसी भ्रम और अफवाह पर नही ध्यान देकर वैक्सीन लेने की अपील किया।

रिपोर्ट – दीपक कुमार