मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार

गया,डोभी चेक पोस्ट स्थित उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आ रही एक टेंपो को डोभी थाना क्षेत्र के धिर्जापुल के निकट वाहन जांच के क्रम में।झारखंड की ओर से आ रही एक टैपू जप्त कर लिया गया है। जब्त किये गए टैंपू में तकरीबन 120 किलो महुआ फुली टैपू को जप्त कर लिया गया जबकि टैंपू का चालक को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ कर रहे हैं। यह जानकारी उत्पाद विभाग के अनुमंडल निरीक्षक मनोज कुमार राय ने पत्रकारों से दूरभाष पर बताएं उन्होंने कहा कि झारखंड की सीमा से आ रही एक टेंपो को जप्त कर लिया गया है और जब कि एक चालक गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।