रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव में अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट में एक 12वर्षीय बच्चे की पिट पिट कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक विधवा महिला के घर में घुसे एक अनजान व्यक्ति से जब पूछताछ करने लगा की ये व्यक्ति कौन है? जिसके बाद आरोपी को बचाने आए कुछ लोगो के द्वारा एक12 वर्षीय बच्चे की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। बच्चे का नाम का सुधीर कुमार है, वही घटना के बाद सुधीर कुमार के पिता ने फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है , जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

थाना के एएसआई मो. खालिद ने बताया की मृतक के पिता संतोष राम के लिखित आवेदन पर 6 लोगों के खिलाफ फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है जिसमे थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव के मुकेश यादव व वीरेंद्र यादव और नौडीहा गांव के उमेश यादव , प्रमोद यादव ,कामता यादव तथा फतेहपुर के शिबू यादव को नामजद अभिक बनाया गया है। उन्होंने बताया की घटना के बाद से सभी नामजद अभियुक्त फरार हो गए हैं। उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।