
दीपावली के पावन अवसर पर मोहड़ा प्रखंड के अंतगर्त चेया गाँव के देवी मंदिर में भारद्वाज परिवार के द्वारा शहीदों के सम्मान में घी के दीये जलाए गए। उक्त कार्यक्रम के विषय में परिवार के सदस्य श्री सुधांशु भारद्वाज जी ने कहा कि आज दीवाली के पावन अवसर पर ‘एक हज़ार एक सौ ग्यारह’ घी के दीपों के साथ शहीदों सम्मान में दीप यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिवार वालों के लिए ईश्वर से उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।


साथ ही राम मंदिर के निर्माण की खुशी में ग्रामीण परिवेश के लोगोँ के बीच में प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण भी किया गया। सहयोग के रूप में सुधीर कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिंह तथा अन्य लोगोँ की मौजूदगी में कार्यक्रम को संचालित किया गया।
रिपोर्ट – विकास कुमार