

बाराचट्टी(गया)बिहार के गया जिला उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।तस्करी के लिए झारखंड से बिहार आ रहा अवैध देशी शराब का बड़ा खेप बरामद किया है। साथ ही साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है। बरामद शराब में 100 कार्टून देशी शराब की कुल 750 लीटर शराब शामिल हैं।गिरफ्तार तस्करों में गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के केखडा टोला मुलहड़ बिगहा गांव निवासी मुंशी यादव का पुत्र रणधीर कुमार,औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र गंगटी गाँव निवासी दशरथ यादव के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुआ है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ डोभी समेकित जाँच चौकी पर प्रतिदिन सघन वाहन जाँच अभियान किया जा रहा है। गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से टाटा मैजिक संख्या बीआर 26 जी बी 3057 से भारी मात्रा में अवैध शराब का खेप झारखंड से बिहार की ओर आ रहा है। उत्पाद निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग के जवानों के साथ सघन जाँच अभियान शुरू कर दिया।जाँच अभियान बाराचट्टी डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समेकित जाँच चौकी के पास वाहनों की जांच के लिए अभियान चला रहे थे। इसी बीच उपयुक्त नंबर का टाटा मैजिक वाहन वहां पहुंचा। टीम के सदस्यों ने वाहन की तलाशी ली,तो भारी मात्रा में देशी शराब की पेटियां बरामद हुआ।पुलिस के जवानों ने वाहन पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया और टाटा मैजिक को थाना लाकर पूछताछ शुरू की। उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि तस्कर अवैध शराब को बिहार ला रहे थे।
रिपोर्ट – राहुल कुमार ,बाराचट्टी