29.6 C
Gaya

10 लाख युवाओं को 11 नवम्बर को हीं मिलेगी नौकरी :- तेजस्वी यादव

Published:

लाइव मगध संवाददाता रामानंद सिंह

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के विहिया खेल के मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 11 नवंबर को ही 10 लाख युवाओं को नौकरी दूंगा। जो एक इतिहास होगा। खुद बिजली उत्पादन कर कम कीमत में लोगों को बिजली उपलब्ध कराऊंगा। किसानों का कृषि ऋण माफ होगा। घूसखोरी भ्रष्टाचार नौकरशाही पर लगाम लगायेगे। बेरोजगारी दूर करने के लिए कल कारखाने खोलेंगे और लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अपना वादा भूल गए। ना बिहार को विशेष पैकेज मिला और न विशेष राज्य का दर्जा। युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है। कोरोना काल में जो हाल केंद्र और बिहार सरकार ने बिहारी मजदूरों के साथ किया। वह शर्मनाक है। हमारे बिहारी भाई बहन पैदल, रिक्शा, टेंपो यहां तक कि एक बेटी ने बहादुरी दिखाकर साइकिल से अपनी और अपने पिता को लेकर घर वापस आए। जितने लोग कोरोना से नहीं मरे उससे अधिक भूख और दुर्घटना से मारे गए। हमारे नीतीश चाचा 144 दिन तक बाहर नहीं आए।

उन्होंने कहा कि मेरे साथ और बिहार के जनताओ के साथ विश्वासघात कर जिसके खिलाफ मतदाताओं से वोट मांगा। चुनाव जीता। उसी के साथ धोखा किया।उन्होंने तेजस्वी के साथ धोखा नहीं किया बल्कि बिहार के 12 करोड़ जनता को धोखा दिया और पलटा मार कर जिस सांप्रदायिक शक्ति का विरोध करने के लिए जनता का विश्वास प्राप्त किया। उसी से जाकर हाथ मिला लिया। ऐसे धोखे बाजो से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा फिर आपके पास आयेंगे आपलोग उसके झासा मे नही आना है। उन्होंने कहा कि हमको एक बार पांच साल के लिए आपलोग बनाऐ तब देखना बिहार मे विकास किस तरह से होता है। उन्होंने कहा कि हमरी सरकार बनते किसानों का ऋण माफ कर देंगे। वृद्ध पेंशन को दुगना करूंगा, शिक्षकों को समान काम समान वेतन दुगा।आशा, आंगनवाडी टोला सेवक, विकास मित्र सभी का वेतन दुगना करूगा। उन्होंने कहा कि अगर बाराचट्टी से महागठबंधन के प्रत्याशी समता देवी जीता कर भेजते हैं तो आपका भाई तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा। साथ ही जन सभा में आये लोगों से कहा कि 28 तारीख को लालटेन पर बटम दवाकर समता देवी को भारी मतों से विजय बनाए। सभा की अध्यक्षता अतीक अंसारी ने किया। मौके पर सभा का संबोधन लेखा यादव, शिवधारी यादव, श्रीधर नारायण यादव, सहित राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img