
रविवार को हिंदू युवा शक्ति संघ ने विजय दिवस मनाते हुए सूर्यकुण्ड हनुमान मंदिर में दीपक जलाकर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। हिंदू युवा शक्ति संघ के कार्यकर्ताओ के द्वारा 501 दीप जलाकर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस आयोजन में संघ के
अध्यक्ष विनय गुप्ता, रामु गूपुत, ऋषी पाठक, शामू सिंह, अजय कट्रियार, विशाल बारीक, सुदामा पाठक, श्रवण कुमार, अभिषेक कत्रियार, संगम कुमार आदि शामिल थे। ये जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी छोटू बारीक ने दी।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल