वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शनिवार को पितामहेश्वर घाट पर छठ के महापर्व आए हुए श्रद्धालुओं के बीच हिंदू जागरण मंच की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा था। भीड़ से बचने के लिए बताया जा रहा था।शाम को अर्घ्य के समय टेकारी रोड एवं नई गोदाम में नारियल और मास्क का वितरण किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग मंत्री नवीन कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अजय प्रसाद, राजू जिला महामंत्री विकास भदानी, महानगर महामंत्री संजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजू कुमार रजक, शिव शंकर बरनवाल, सोनू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।