मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार

गया रेल थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 02385 अप हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस के साधारण कोच के दूसरा कुप्पे में बैठे एक यात्री को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार त्रिपाठी ,उम्र- 38 वर्ष, पिता- चंद्र भुवन त्रिपाठी, सा- विद्यापुर ,थाना- कछवा, जिला -मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो वर्तमान में 76 बीएन बीएसएफ मलखान गिरी उड़ीसा में पदस्थापित है। जिसके पास कत्थई रंग के बैग में छिपा कर रखी गई 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया बरामद शराब की बोतल Formers malt whisky है। जब्त 12 बोतलों की धारिता 750ml है। जो पश्चिम बंगाल से निर्मित है। इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या-89/20 धारा -30( क) बिहार उत्पादसंशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।