प्रकाश कुमार की रिपोर्ट
गया महानगर युवा जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही सरकार ने युवा बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे के अंदर सभी विभागों के खाली पड़े पदों पर भर्ती करने के लिए विभागवार ब्योरा मांगा है। इस तरह से देखी जाए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं उसके लिए काम भी करते हैं। इतना ही नहीं विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है, जो आम जनता के लिए खासकर युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगी। एक पत्र में सरकार ने कहा है कि विभागीय प्रमुख बतायें कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं। इस प्रकार डिटेल आने के बाद सरकार इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी। बिहार की जनता ने जिस प्रकार एनडीए को मैनडेट दिया है उसी प्रकार लगातार विकास करने वाली नीतीश सरकार आगे भी कार्य करना शुरु कर दिया है। श्री सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार आम जनता की सरकार है। जो हर स्तर पर आम लोगों के लिए काम करने पर विश्वास करती है।
आगे कुमार गौरव ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले तीन टर्म से मुख्यमंत्री लगातार हैं और चौथी बार भी उन्होंने सत्ता संभाली है। नीतीश कुमार विवादों से परे विकास की बातों को सामने रखकर बिहार की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो देश के अन्य हिस्सो के लिए अपनी कार्यशैली, ईमानदार क्षवि और परिवारवाद से दूर होने की वजह से हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं। जिस बिहार में लोग विकास की बातों को सोच भी नहीं सकते थे, हमारी सरकार ने विकास की गंगा बहाकर बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों के मन में विश्वास जगा दिया है कि बिहार भी विकसित राज्यों में शामिल हो सकता है। नीतीश सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, पुल, पुलिया को बनाकर बिहार को विकास की राह पर दौड़ाया। वहीं बिहार में लॉ एंड ऑर्डर, अपहरण, लूट, नरसंहार, हत्या पर लगाम लगायी। आगे भी सरकार ने वादा किया कि हर खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे, गांवों में भी सोलर स्ट्रीट लैंप लगाएंगे, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उसी कड़ी में रोजगार के लिए सरकारी स्तर पर नीतीश कुमार ने कार्य शुरु कर दिया है। साथ ही बिहार के बाहर रह रहे प्रवासियों ने भी बिहार में उद्योग के लिए इच्छा जाहिर की है, जिससे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर से विकास की नई इबारत लिखने में कामयाब होगी।
