
सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में स्थानीय पुलिसकर्मियों ने शराब निषेध के लिए सामूहिक रूप से आजीवन शराब न पीने ना पिलाने का संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने नाम के उच्चारण के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करने के संकल्प को दोहराया। एसडीपीओ प्रविंद्र भारती ने पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई। इस दौरान एसडीपीओ प्रविंद्र भारती ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों से लिखित संकल्प पत्र भी लिया। उन्होंने बताया कि शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है। शराबबंदी को लागू करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का शपथ सभी पुलिस कर्मियों को दिलाया गया।
रिपोर्ट- प्रदीप भारद्वाज शेरघाटी संवाददाता