प्रकाश कुमार
गया जंक्शन पर गाड़ी संख्या 08626 हटिया पटना कोसी एक्सप्रेस से आरपीएफ के एक टीम ने 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। प्लेटफार्म संख्या 6 पर चेकिंग अभियान के दौरान निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल एएस सिद्दीकी, उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह एवं आरक्षी बृजभूषण मिश्रा उक्त गाड़ी के कोच संख्या D2 में सीट के नीचे तीन अलग बैग पाए गए। बैग पर दावा करने के लिए कोई भी यात्री सामने नहीं आया। इन बैग में से 32 बोतल ओल्ड मोंक रम एवं 10 बोतल हैवर्ड 5000 ब्रांड की बीयर बरामद किया गया। जप्त कर जब्ती सूची बनाई गई एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस गया को सुपुर्द किया जा रहा है। बरामद शराब की कीमत ₹8500 आंकी गई।