मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

160 किमी के स्पीड से ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने को लेकर
धनबाद रेल मंडल के प्रधानघंटा से गया तक 160 किलो मीटर स्पीड से ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए धनबाद डीआरएम के नेतृत्व में बुधवार को स्पेशल ट्रेन से ट्रायल के तहत रेल ट्रैक का निरीक्षण किया गया। छह कोच के स्पेशल ट्रेन से अपने सम्बंधित ब्रांच अधिकारियों के साथ डीआरएम ने प्रधान खनता स्टेशन से गया जिले के बंधुआ स्टेशन तक विशेष निरीक्षण किया। ट्रेनों को 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से परिचालन कराने के लिए रेल ट्रैक को व्यापक रूप से सुदृढ़ करने के कार्यो की भी जांच की गई। डीआरएम ने प्रधानखनता-बंधुआ रेल सेक्शन पर वन रन के तहत डीआरएम अपने ब्रांच अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से जायजा लिए। स्पीड को लेकर जरूरत वाले स्थानों को चिन्हित कर शेष कार्य को पूरा किया जाना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि 25 नवम्बर को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम भी 160 किलो मीटर प्रति घंटे स्पीड का ट्रायल का जायजा लेंगे।