29.6 C
Gaya

स्टाफ स्पेशल ट्रेन से पहाड़पुर स्टेशन पर देशी शराब बरामद

Published:

मगध लाइव वरीय संवाददाता

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के द्वारा चेकिंग के क्रम में रेलवे स्टेशन पहाड़पुर में खड़ी गाड़ी स्टाफ स्पेशल ट्रेन से छः लीटर देशी शराब बरामद की गई है। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया स्टाफ स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या-ECO8409 के दूसरे कुप्पा में सीट के नीचे रखा लावारिस हालत में एक झोला में तीन बोतल प्लास्टिक का जिसमें कुल- 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या -85/20 ,दिनांक- 15 .10.2020, धारा -30( क) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img