सोसाइटी ऑफ रेडियो अमेचर (सोरा) एवम आई.डब्लू.ए.आर (इंडियन वेव ऑफ अमेचर रेडियो) के द्वारा संयुक्त रूप से एक फील्ड डे “कार्यशाला” का आयोजन सम्राट होटल, गया के कैंपस मे दिनांक 24 एवम 25 दिसंबर को किया गया। इस कार्यशाला मे बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 40 हैंम रेडियोऑपरेटर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सोरा की अध्यक्षा सुमिता शाही ने बताया की 30 घंटे लगातार चलने वाले इस कार्यशाला के दौरान पूरे विश्व के अलग अलग शहरो मे स्थित हैम ऑपरेटरों से रेडियो के माध्यम से सम्पर्क किया गया,इस कार्यशाला के लिए सारे उपकरण एवम एंटीना सहित सारे जरूरी अवसरंचना की स्थापना यहीं पर कार्यशाला के दौरान ही की गई।
सोरा के सचिव राजीव रंजन ने बताया की पूरे बिहार मे करीब 100 लाइसेंसधारी ओपरेटर है जिनमे 30 ओपटेटर कार्यशाला के दौरान गया मे मौजूद थे, सोरा के द्वारा बिगत पांच बर्षों से लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सोरा के प्रणव शाही, के. पी. राणा, डाॅ धनंजय कुमार, देवेश ठाकुर, अजय सिन्हा, संजय गौतम, मयंक, शत्रुंजय, नीरज, तापस दा, जॉर्ज, कुंज बिहारी इत्यादि सदश्य उपस्थित थे।
प्रकाश कुमार की रिपोर्ट