मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह
अतरी प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र, दाम्पत्य जीवन मे खुशियों का संगम एवं आजीवन स्वस्थ रहने हेतु निर्जला करवा चौथ त्योहार का व्रत रखा। यह एकमात्र पर्व है जो दामपत्य जीवन मे अखंड सौभाग्य देने वाला है। चद्रंमा के आसमान में निकल जाने के बाद महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से जल ग्रहण कर अपनी अपनी व्रत पूर्ण की।
