आलोक रंजन की रिपार्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में संचालित रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में बाज़ी मारी। पीआरओ मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के नोडल पदाधिकारी एवं पर्यावरण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रशांत की अगुवाई में विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस संबंध में डॉ० प्रशांत ने बताया कि बीएसएसीएस ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया था जिसमें विभिन्न उच्च संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

सीयूएसबी के आरआरसी के सदस्य छात्र क्रमशः प्रिया प्रियदर्शनी (पर्यावरण विज्ञान विभाग) तथा उत्तम कुमार (स्कूल ऑफ लॉ) ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सभी प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। प्रथम स्थान प्राप्त टीम को कमिश्नरी स्तर पर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रथम स्थान प्राप्त दल को प्रतियोगिता दर्पण मासिक का एक वर्ष का सब्सक्रिप्शन पुरस्कार स्वरूप मिलेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मिलेगा। रेड रिबन क्लब विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों को स्वास्थ आदि मामलो पर जागरूक करता रहता है। द्वितीय स्थान पर एस एम एस जी कॉलेज शेरघाटी के छात्र रहे तथा तथा तृतीय स्थान पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की छात्राएं थी ।
सीयूएसबी के आरआरसी क्लब के छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर तथा कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई दी हैं वहीँ जिला स्तर पर कामयाबी के बाद कमिश्नरी स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए कुलपति, कुलसचिव और नोडल पदाधिकारी डॉ० प्रशांत ने अच्छे प्रदर्शन की आशा के साथ प्रिया प्रियदर्शनी एवं उत्तम कुमार को शुभकामनाएं दी।