वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

29 दिसंबर को पटना में राज्यपाल के समक्ष आयोजित किसान मार्च में शामिल होने का आह्वान
सीपीआई ( एम ) की ओर से श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा आयोजित की गई। किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में 35 किसान भाई शहीद हो गए हैं । जिला कमिटी के सदस्यों ने मौन धारण कर एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं किसान आन्दोलन के प्रति एकजुटता का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य कॉम. रामपरी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानूनों के जरिये खेती और किसानी को पूरे तौर पर अम्बानी और अडानी के हाथों सौप देना चाहती है । इस कानून के लागू होने पर किसान तबाह हो जायेंगे और कॉरपोरेट घरानों को लूट की पूरी छूट मिल जायेगी। उन्होंने किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 29 दिसंबर को पटना में राज्यपाल के समक्ष आयोजित किसान मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। जिला कमिटी के सदस्यों ने कहा के गया जिला से सैकड़ों की संख्या किसान भाई भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा में भाकपा माले के जिला सचिव रामखेलावन दास, पारसनाथ सिंह, शमीम अहमद, कारू पासवान, रामबृक्ष प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, बबन सिंह, अजय कुमार, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, मुरारी प्रसाद, जयवर्धन कुमार आदि शामिल रहे।