प्रतियुष कुमार की रिपोर्ट
नालन्दा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में निर्माणाधीन नेचर और जू सफारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे जहाँ उन्होंने नेचर सफारी में निर्मित ग्लास ब्रिज का मुआयना किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस ग्लास ब्रिज पर चढ़कर उसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया.
नीतीश ने कहा कि यह ग्लास ब्रिज मार्च महीने तक पर्यटकों और आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस स्थल पर पुलिस बल के साथ-साथ ब्रिज को निर्माण करने वाले टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी.
उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा से किसी भी तरह से खिलवाड़ नही किया जायेगा. हम पर्यटक स्थल को पूरी तरह से विकसित करने के कटिबद्ध है. इसके साथ ही सभी को गंगा जल उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है ताकि यहां की भू जलस्तर को संरक्षित किया जा सके.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में बन रहे जू सफारी का शनिवार को निरीक्षण किया. चीन के तर्ज़ पर बने 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौड़े और जमीन से 300 मीटर ऊंचे ग्लास स्काई वॉक ब्रिज भी नीतीश कुमार गए.
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम बेहतर तरीके से चल रहा है और इसे अब नेचर सफारी का रूप दिया जा रहा है. बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिले वह प्रकृति के बारे में जान सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत भी हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राजगीर एक ऐतिहासिक धरती है यहां भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जुड़ाव रहा है. हमारा उद्देश्य राजगीर के इतिहास को सुरक्षित रखना है.
