
मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार
गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159 वीं वाहिनी के जवानों ने जेल परिसर स्थित मुख्यालय में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया।इस मौके पर कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।हॉट स्प्रिंग लद्दाख में सीआरपीएफ के शहीद जवानों में शिवनाथ प्रसाद, धर्म सिंह, पूरन सिंह,स्वर्ण सिंह,नरबु लामा,बेगराज मल,माखन लाल,इमान सिंह,तेशरिंग बोखु नरबु,हंगजीत सुब्बा को याद करते हुए कमांडेंट ने बताया कि आज का दिन देश के उन सभी 29 शहीदों को समर्पित है जिन्होने मातृभूमि के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी।
सीआरपीएफ गया मुख्यालय में भी पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ ने अपने स्थापनाकाल से ही वीरता के अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह हमारे जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था का मसला हो, उत्तर-पूर्व में अखंडता की रक्षा या नक्सलवाद सीआरपीएफ सभी मोर्चों पर पूरी तत्परता से तैनात है।

चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए थे
पुलिस संस्मरण दिवस सीआरपीएफ के उन 10 जवानों की बहादुरी के सम्मान में मनाया जाता है, जब उन्होंने चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए थे। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीआरपीएफ के छोटे गश्ती दल पर काफी संख्या में रहे चीनी सैनिकों से घात लगाकर हमला किया था। कम संख्या होने के बावजूद जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दस जवान बहादुरी के साथ में लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इन्हीं के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर कमांडेंट डॉ निशित कुमार, सेकेंड इन कमान सोहन सिंह, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष सहित कई अधिकारी एवं जवान शामिल थे।