सीआईएसएफ के अधिकारी व कर्मचारियों ने ली कोरोना से बचाव की शपथ
मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार
गया। कोरोना का वैक्सीन अभी प्रयोग के दौर में है । अतः कोरोना के कहर को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रक्षेपित किये गए जन आन्दोलन अभियान कोविड-19 के तहत गया एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के द्वारा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी डिप्टी कमांडेंट बलवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में सौ से अधिक बल सदस्यों ने एयरपोर्ट एवं इकाई परिसर में छोटे छोटे समूहों में मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु तीन सिद्धान्तों यथा “मास्क पहनना, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना एवम हाथों को स्वच्छ रखने हेतु बार बार धोने” को आधार बना कर व्यापक रूप से जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इस शपथ समारोह में इंस्पेक्टर पीयूष कुमार,सुधांशु कुमार, उप निरीक्षक पप्पन चंद्र सेन, महिला उपनिरीक्षक शिवा प्रियंका, रत्ना कुमारी सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।