मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन


विधानसभा के कोंच थाना अंतर्गत सिंदुआरी पुल के पास जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव के प्रचार वाहन को लक्ष्य कर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया। इसी दौरान चुनाव प्रचार कर वापस कोंच की ओर लौट रहे फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र आजाद एवं उनके समर्थक फायरिंग के चपेट में आने से बाल बाल बच गए। घटना के बाद दोनों प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ एक अंसारा गांव में तो दूसरा निघई गांव में भागकर शरण ली।
घटना के सम्बंध में फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आजाद ने बताया कि गाड़ी से उतरकर भागते हुए घटना की सूचना तत्काल कोंच थानाध्यक्ष को दी और निघई में शरण लेकर अपनी और समर्थकों ने जान बचाई। वंही जाप प्रत्याशी यादव ने बताया कि जैसे ही है बढ़ौना से चुनाव प्रचार कर वापस कोंच की ओर लौट रहे थे कि सिंदुआरी पुल के पास अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जिसके बाद गाड़ी का लाइट बंद कर सभी बाहर निकले और पैदल भागकर पास के गांव अंसारा में जाकर शरण ली। उन्होंने बताया कि 10-12 की संख्या में हथियारबंद रहे अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की जिसके बाद गाड़ी छोड़कर वहां से भागकर सभी ने जान बचाई। घटना की सूचना के बाद पहुंची कोंच थाना की पुलिस ने चार खोखा बरामद की है। गोलीबारी के बाद फंसे दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थकों को पुलिस सुरक्षित मुख्यालय लेकर आयी।