रिपोर्ट – धीरज गुप्ता
बिहार में हुए चुनाव के जीत होने पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार ने बिहार के मुख्यमंत्री सेवा रतन नीतीश कुमार जी को दी बधाई । संस्था के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नलवा ने बताया कि नीतीश कुमार जी ने निस्वार्थ सेवा जो निभाई है , इसलिए उनको सेवा रतन की उपाधि दी गई । यह उपाधि 350वे प्रकाश उत्सव श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के जन्म दिवस पर दी गई थी । उन्हे यह उपाधि तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की कमेटी ने दी क्योंकि उन्होंने निस्वार्थ सेवा की थी । संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी सरदार परमीत सिंह बग्गा ने बताया कि सेवा रतन माननीय नीतीश कुमार ऐसे ही गुरु महाराज की सेवा करते रहे और सिखों को दिलों में बसते रहे और श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी की कृपा इन पर ऐसे ही बनी रहे और बिहार में विकास करते रहे।