
फतेहपुर प्रखंड के मोरहे पंचायत के मायापुर ग्राम निवासी 80 वर्षीय सकलदेव सिंह की मृत्यु मंगलवार दोपहर 1:00 बजे के करीब उनके निवास स्थान टाटा में हो गया था जिसके बाद परिजनों के द्वारा उनके शबको मायापुर में लाया गया और विष्णुपद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, वहीं मृतक के पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह जो टाटा में रहकर दवा व्यापार का कार्य करते थे और खुद वह सामाजिक कार्य से जुड़े हुए थे उन्होंने ही बताया कि मेरे पिताजी करीब 4 महीने से बीमार थे जो लिवर इन्फेक्शन का बीमारी था जिसके बाद आज सुबह ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी तो हॉस्पिटल में हमलोगों ने एडमिट कराया था लेकिन उनका मृत्यु हो गया।
लाइव मगध संवाददाता विकास कुमार