गया। 30 नवंबर 2020(सोमवार) को 551वां प्रकाश उत्सव श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सादगी से मनाया जाएगा। खालसा यूथ परिवार के संयोजक सरदार परमीत सिंह बग्गा उर्फ अंकुश बग्गा ने बताया कि कोविड 19 के कारण गुरु महाराज का प्रकाश उत्सव भव्य रुप से नहीं मनेगा परंतु मर्यादा को निभाते हुए सुबह 5:30 बजे सुखमणि साहिब जी का पाठ फिर कीर्तन होगा कीर्तन भाई दयाल सिंह जी, भाई हरप्रीत सिंह एवं सेवादार दयाल सिंह जी करेंगे । कीर्तन के बाद सुबह 8:00 बजे समाप्ति होगी समाप्ति के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गुरु का प्रसाद पैकेट में बांटा जाएगा।
गुरु का प्रसाद खालसा यूथ परिवार एवं स्त्री सत्संग की तरफ से दिया जाएगा
खालसा यूथ परिवार के संयोजक ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से लेकर दिन में 1:00 बजे तक कीर्तन समागम होगा फिर पूरी समाप्ति होगी और सभी संगत से गुजारिश की मास्क लगाकर जरूर आए।
रिपोर्ट:- प्रकाश कुमार