
मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गयावासियों के मन में उपज रहे हैं कई सवाल
2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम बाद आज(सोमवार) को पहला सीन था मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का। पटना के राजभवन में सातवीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ में दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस समारोह में लग रहा था कि गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार चुनाव जीतने वाले भाजपा के डॉ प्रेम कुमार भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। जब भाजपा कोटे के विधायक और विधान पार्षद शपथ ले रहे थे तो लग रहा था कि अगली बारी डॉ प्रेम कुमार की ही होगी, लेकिन सबसे अंत में मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधायक राम सूरत राय ने शपथ ली। इसके बाद राष्ट्रगान की धुन राजभवन में बजने लगी और इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। कहीं भी डॉ प्रेम कुमार का नाम नहीं आ सका। गया में टीवी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह देख रहे गयावासियों को इससे निराशा हाथ लगी। सभी सोच रहे थे कि किसी भी क्षण डॉ प्रेम कुमार मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, पर ऐसा नहीं होने से गयावासियों को घोर निराशा हाथ लगी।
बहरहाल बता दें कि भाजपा कोटे से जिन लोगों ने आज मंत्री पद की शपथ ली, उसमें तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा और राम सूरत राय का नाम शामिल है। जदयू कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल का नाम शामिल है। जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष सुमन तथा विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी का नाम शामिल है। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर राज्यपाल फागु चौहान ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद थे।