वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सीएम अपने निजी सचिव गया के सुरहरी गांव निवासी हरिद्वार प्रसाद के बेटे के रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए
बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार बुधवार की शाम छह बजे पहली बार बोधगया पहुंचे। पटना से हेलीकॉप्टर से सीएम बोधगया पहुंचे और कड़ी सुरक्षा में महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध को नमन किया। महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी भिक्षु चालिंदा, भिक्षु डॉ मनोज, केयर भिक्षु दिनानंद सहित अन्य भिक्षुओं ने सीएम को विशेष पूजा करायी। पूजा के बाद सीएम ने पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया। साथ ही मंदिर के गर्भगृह का परिक्रमा भी किये। इसके बाद महाबोधि मंदिर के स्वागत कक्ष में सीएम ने बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से महाबोधि मंदिर की वर्तमान व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। महाबोधि मंदिर में लगभग 20 मिनट तक सीएम रुके। इसके पूर्व सीएम अपने निजी सचिव गया के सुरहरी गांव निवासी हरिद्वार प्रसाद के बेटे के रिसेप्शन समारोह में शामिल होने बोधगया के बकरौर स्थित होटल महामाया पैलेस पहुंचे। निजी सचिव के बेटे अमित कुमार व पुत्रवधू स्वाति कुमारी को सीएम ने आशीर्वाद दिया। लगभग 15 मिनट रुकने के बाद सीएम कार्यक्रम स्थल से वापस लौट गये। बोधगया में लगभग 35 मिनट तक रुकने के बाद सीएम पुनः गया एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो गये। इधर, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी सीएम के निजी सचिव के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने बोधगया पहुंचे।सीएम के आगमन के मौके पर ये रहे मौजूदसीएम के आगमन के मौके पर गया सांसद विजय कुमार मांझी, आनंद सुपरथर्टी के संस्थापक आनंद कुमार, विधान पार्षद ललन सराफ, एमएलसी मनोरमा देवी, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक विनोद प्रसाद यादव, पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, महामाया ग्रुप के एमडी सुदामा कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।