
वरीय संवाददाता देवब्रत मण्डल
सोमवार को गया नगर निगम में संचालित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक माननीय सांसद विजय कुमार मांझी, याचिका समिति के सभापति बिहार बिधान सभा सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी के साथ नगर निगम आयुक्त सहित बिभिन्न योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी के साथ गया परिसदन में किया गया।
डॉ कुमार के द्वारा अमृत योजना, हृदय योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना पक्की नाली गली, एवं शौचालय निर्माण,हर घर नल जल सहित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एवं राज्य योजना बुडको के कार्यो की समीक्षा की गई।
डॉ कुमार के द्वारा बतलाया गया कि वाटर सप्लाई योजना प्रस्तावित 5वर्षीय योजना है,लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कार्य क्षमता धीमी है, जिससे चिंता का विषय है, मैं स्वयं एक एक योजनाओं का स्थल परीक्षण करूँगा, दोषी पाया जाने पर करवाई हेतु बिभाग को लिखा जाएगा। इस धीमी कार्य पर लगाये गए पदाधिकारी स्वयं आत्म मंथन करे क्योंकि किसी भी हालत में 2023 में लक्ष्य पूरा करके घर घर में नल से जल मिलेगा। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त सावन कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमोद कुमार,सहायक अभियंता अबुल कलाम आजाद,बुडको के कार्यक्रम अभियंता शशि प्रकाश झा,श्रीराम ईपीसी प्रोजेक्ट मैनेजर एस के सिंह,एवं ramki इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर चन्ति बाबू उपस्थित हुए।।