सांसद ने लोदीपुर में पीसीसी पथ का किया उद्घाटन, विकास का दिया भरोसा
लाइव मगध टिकारी अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन

सांसद मद से केर पंचायत अंतर्गत लोदीपुर में देवी स्थान से राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी तक नवनिर्मित पीसीसी पथ का रविवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर पथ का उद्घाटन कर आम नागरिकों को समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के पश्चात ठाकुरबाड़ी परिसर में बैठकर दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व पटवन के लिए मोटरपंप का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभी तक न तो कनेक्शन मिला और न ही खेतों तक बिजली का खंभा और तार। विद्युत ट्रांसफार्मर भी नही लगाया गया है। इसपर सांसद ने विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर टिकारी एवं कोंच प्रखंड के मंडल अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार, देवेंद्र शर्मा, श्रीकांत शर्मा, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, सुभाष शर्मा, डॉ आनंद कुमार भारती, संजय जैन, आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व सांसद सिंह का शाहगंज में उनके समर्थक चंद्रा सिंह के अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।