
ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की मौत गुरुआ के नरियाही मोड़ के पास सड़क हादसे में हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गांव रक्शी का रहने वाला 28 वर्षीय नागेन्द्र शर्मा था। जो रमातार मिस्त्री का पुत्र था। जो फर्नीचर का काम किया करता था। मृतक का ससुराल गुरुआ के रहने वाले रामू दीप शर्मा के यहां है। युवक वहीं जा रहा था।
बताया गया कि युवक की पत्नी अपने मायके में थी। जिसे अपने साथ लेने नागेन्द्र अपनी ससुराल गुरुआ जा रहा था। इसी बीच नरिआही मोड़ के पास रोड दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि एक तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर नागेन्द्र के रूप में शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पति की मौत के बाद से उसकी पत्नी रेशमी देवी का रो-रोकर हाल बुरा है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल